पाक ने ड्रोन से मारे तीन आतंकी

drone-plane

पाकिस्तान ने स्वदेश निर्मित मानवरहित ड्रोन से उत्तरी वजीरिस्तान के शावल क्षेत्र में पहली बार तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। देश में निर्मित बुराक ड्रोन का सोमवार को पहली बार इस्तेमाल किया गया। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा, ‘शावल घाटी में आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान निर्मित बुराक मानवरहित ड्रोन का पहली बार इस्तेमाल किया गया। इसमें तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है।’ ड्रोन विमान और लेजर निर्देशित बुर्क मिसाइल का 14 मार्च को सफल परीक्षण किया गया था।

पाकिस्तान लंबे समय से अमेरिका से इस बाबत तकनीकी मदद देने की मांग कर रहा था। पाकिस्तान ने बिना पंजीकरण वाले दो सौ से ज्यादा मदरसों के बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है। अब इससे वित्तीय लेनदेन नहीं हो सकेगा। पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले के बाद चलाई गई राष्ट्रीय कार्ययोजना (एनएपी) के तहत यह कदम उठाया गया है। इससे आतंकी संगठनों और उन्हें धन मुहैया कराने वालों के संपर्क को तोड़ा जा सकेगा।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …