दाऊद इब्राहिम के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, भारत के दबाव के बाद यूएई ने दाऊद और उसके साथियों की प्रॉपर्टी की जांच शुरू कर दी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएई यात्रा के दौरान भारत ने दाऊद की प्रॉपर्टी की लिस्ट सौपी थी. इस लिस्ट में दाऊद के भाई अनीश की कंपनी गोल्डेन बॉक्स का भी जिक्र है. कुल मिलाकर दाऊद के पास 10 देशो में 50 प्रॉपर्टी हैं.
पिछले महीने ही पीएम मोदी यूएई गए थे. भारत और यूएई ने तब तमाम मुद्दों पर समझौते किए थे.प्रारंभिक जांच के अनुसार ये भी बताया जा रहा है कि इन प्रॉपर्टी की कीमत 3000 करोड़ रुपये तक की है. जांच के मुताबिक दाऊद की प्रॉपटी को जब्त भी किया जाएगा. ये खबर भारत के लिए अच्छी साबित होगी.सूत्रों के मुताबिक फाइनेशियल इंवेस्टिगेशन टीम ने पहले भारत द्वारा सौंपी गई जानकारी के आधार पर दाऊद की संपत्ति की जानकारी एकत्रित की और उसके बाद यह संपत्तियां जिन लोगों के नाम पर है, उन्हें नोटिस भी भेज दिया है.