सऊदी अरब में चल रहे गृह युद्ध में शामिल होगा पाकिस्तान

सऊदी अरब में चल रहे गृहयुद्ध में अब पाकिस्तान भी शामिल होने वाला है। सउदी अरब की मदद के लिए पाक यहां अपनी सेना भेजेगा। पाकिस्तान के मिलिट्री चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान में सऊदी अरब के एम्बेसडर नवाफ सईद अल-मलिकी के बीच रावलपिंडी में इस सिलसिले में बैठक हुई थी।

बैठक के बाद पाकिस्तान ने यमन गृहयुद्ध के निपटारे के लिए सउदी अरब की मदद का एलान इसका एलान किया।योग को जारी रखते हुए पाकिस्तानी सेना के एक दल को सऊदी अरब भेजा जा रहा है। इन्हें सऊदी अरब से बाहर तैनात नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान के करीब एक हजार सैनिक पहले ही ट्रेनिंग और सलाहकार की भूमिका में तैनात हैं।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट में बताया कि नई तैनाती एक डिवीजन से काफी कम होगी और इसका पूरा ब्यौरा बाद में दिया जाएगा।बता दें कि सउदी अरब यमन सिविल वॉर में शामिल होने के बाद से ही पाकिस्तान से जहाज और सेना मुहैया कराने को कहता रहा है, लेकिन पाकिस्तान इसे क्षेत्रीय विवाद बताकर सउदी की मदद से इनकार करता रहा है।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *