मुशर्रफ ने आरएसएस को आतंकी संगठन बताया

parvej-mussaraf

पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर भारत को आंखें दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने एक भारतीय न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “जो भारत के लिए आतंकवाद फैलाता है, वह उनके लिए स्वतंत्रता सेनानी जैसा है।” इतना ही नहीं, मुशर्रफ ने यह भी कहा, ‘अगर हमें भड़काओगे, तो करारा जवाब मिलेगा।’ मुशर्रफ ने शिवसेना और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को आतंकी संगठन करार दिया है। उन्होंने कहा, “ये एक कट्टर हिंदू संगठन है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी संगठन से ताल्लुकात रखते हैं।”मुशर्रफ से जब कहा गया कि यूनाइटेड नेशंस हाफिज सईद और हक्कानी जैसों को आतंकी घोषित कर चुका है। इस पर उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने हाफिज को नहीं बनाया, वह खुद बना। जहां तक हक्कानी की बात है, तो वे 80 के दशक में फ्रीडम फाइटर्स थे।” पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, “आप जिन्हें आतंकवादी कह रहे हैं, वह हमारे लिए मुजाहिद्दीन (स्वतंत्रता सेनानी) जैसे हैं।

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पाकिस्तान के ओवररिएक्ट करने वाले सवाल पर मुशर्रफ ने कहा, “मोदी बांग्लादेश जाते हैं और 1971 के सरेंडर सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हैं। इसका क्या मतलब है? 50 साल पुरानी बातों को उछाल कर वह क्या जताना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मोदी की हरकत कोई भी पाकिस्तानी बर्दाश्त नहीं करेगा। वे एंटी मुस्लिम और एंटी पाकिस्तान हैं।” गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए मुशर्रफ ने कहा, “क्या आप 2002 दंगा भूल गए। मोदी मुस्लिम विरोधी हैं।”मुशर्रफ से जब कहा गया कि म्यांमार मुद्दे पर जब नेपाल, भूटान और श्रीलंका जैसे देशों को कोई दिक्कत नहीं, तो पाकिस्तान को किस बात की परेशानी है। इस पर मुशर्रफ ने कहा, “अगर आप हमारे खिलाफ बातें करेंगे, तो पाक जरूर बोलेगा।” गौरतलब है कि बीते हफ्ते भारतीय सेना द्वारा म्यांमार में घुसकर कार्रवाई को अंजाम देने के बाद मुशर्रफ ने कहा था, “हमने एटम बम शब ए बारात के लिए नहीं रखे हैं।” उन्होंने साफ कहा, “अगर भारत की ओर से धमकी मिलती है, तो पाकिस्तान डरने वाला नहीं है। हम लोगों ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं।”

 

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *