पाकिस्तान में लू से मरने वालों की संख्या 1300 के पार

pakistan

लू के कारण 25 और लोगों की मौत हो गयी जिसके साथ ही देश में दशक भर में आए सबसे भीषण लू की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या 1,361 हो गयी.प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस त्रासदी को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.अधिकारियों के अनुसार प्रांत में लू से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पीड़ितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था और बुधवार को उनकी मौत हो गयी.सिंध के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अफजल बुघियो ने कहा, ‘‘कराची के अलग-अलग अस्पतालों से 22 जबकि बादिन और थारपरकर जिलों से तीन मौतों की खबरें मिली हैं.’’
    
उन्होंने कहा कि कराची में लू से मारे गए लोगों की संख्या 1,260 है जबकि बाकी 101 मौतें प्रांत के दूसरे हिस्सों में हुई है.पाकिस्तान का सबसे बड़े शहर और वित्तीय राजधानी कराची पिछले महीने भीषण लू की चपेट में था जब तापमान करीब 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. बढ़े तापमान और बिजली की कटौती के कारण सैकड़ों लोग लू से मारे गए.हालांकि शहर और प्रांत के दूसरे हिस्सों में लू की दशाएं कमजोर हुई हैं लेकिन कराची में अब भी आमतौर पर चलने वाली समुद्री हवाएं पूरी तरह से वापस नहीं आयी हैं जिससे लोग अभी भी गर्मी से बेहाल हैं.
    
बुघियो ने कहा कि केवल 21 से 28 जून के बीच कराची में लू से कुल मिलाकर 65,000 लोग प्रभावित हुए.हालात का जायजा लेने के लिए कराची आए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि किसी भी विभाग या अधिकारी को कामकाज में लापरवाही का दोषी पाए जाने पर जबावदेह ठहराया जाएगा.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …