इंडोनेशिया में मिलिट्री प्लेन क्रैश

Military-plane-crashes

इंडोनेशियाई विमान “हरक्युलिस सी-130” मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस कारण विमान में आग लग गई और वह मेदान शहर के रिहायशी इलाके में गिर गया। उसमें जोरदार धमाका हुआ और आग के गोले निकलने लगे। हादसे में कम से कम 141 लोगों की मौत हुई है। विमान गिरने से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और कारों में आग लग गईं। सुमात्रा द्वीप स्थित मेदान शहर की आबादी करीब 20 लाख है।

हादसे पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “संकट की इस घड़ी में हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले।” इंडोनेशियाई वायुसेना के प्रमुख अगुस सुप्रियात्ना ने बताया, ‘विमान जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब उसमें 12 क्रू सदस्यों सहित 113 लोग सवार थे। मुझे नहीं लगता कि कोई बचा है।’ उन्होंने कहा, उड़ान भरने के बाद ही पायलट ने एयरबेस लौटने की बात कही थी। संभवतः उसके इंजन में खराबी थी। हालांकि उन्होंने स्वीकारा कि विमान बहुत अच्छी स्थिति में नहीं था। मेदान एयरबेस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में अधिकतर सैनिकों के परिजन और महिलाएं थीं।

विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:08 बजे उड़ान भरी थी। स्थानीय टेलीविजनों में कई घरों व होटलों से आग और धुआं निकलते हुए दिखाया गया है। स्थानीय खोज व राहत एजेंसी का कहना है कि 51 साल पुराना विमान नए बसे रिहायशी इलाके के पास एक मसाज पार्लर और छोटे होटल पर गिरा। इसमें भी तीन लोगों की मौत हो गई।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …