भारत पर पाकिस्तान दवारा अमेरिकी मिसाइल दागने को लेकर अमेरिका को देना होगा जवाब

कश्मीर में नियंत्रण रेखा और उससे लगे इलाके में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सुरक्षा बलों पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया था। ये मिसाइल अमेरिका में बनी हैं, जिसे लेकर भारत ट्रम्प सरकार से पाकिस्तान की शिकायत करने की तैयारी में हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने 4 फरवरी की रात राजौरी और पुंछ जिलों में बंकर उड़ाने वाले वाले हथियारों से गोलाबारी की।

इसमें सेना के कैप्टन कपिल कुंडू समेत 4 जवान शहीद हो गए थे।सेना के सूत्रों का कहना है कि उस दिन इतने सालों में पहली बार पाकिस्तानी सेना ने राजौरी में 120 एमएम के मोर्टार और एटीजीएम का इस्तेमाल किया था।सूत्रों के मुताबिक, आमतौर पर पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर मौजूद भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए 80 एमएम के मोर्टारों का इस्तेमाल करता है। 

ऐसे में अब भारत सरकार पाकिस्तान की इस हरकत पर ऐतराज जताया है और इसकी जानकारी वो ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन को देने जा रही है।भारतीय सेना को लगता है कि पाकिस्तान दरअसल, भारत और अमेरिकी रिश्तों से बौखला गया है और इसीलिए अब अमेरिका से मिले भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। एक अफसर ने कहा- हम यह जानकारी अमेरिका को जरूर देना चाहेंगे कि पाकिस्तान किस तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है।

पाकिस्तान ने बीते रविवार को राजौरी के भिम्बर गली सेक्टर में हमला किया था। इसमें हरियाणा के गुड़गांव के रनसिका गांव के कैप्टन कपिल कुंडू (23), ग्वालियर के राइफलमैन राम अवतार (27), जम्मू-कश्मीर के सांबा के हवलदार रोशन लाल (42) और जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राइफलमैन शुभम सिंह (23) शहीद हो गए थे.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *