पाकिस्तान में एक धमाके में ANP नेता हारून बिल्लौर सहित 14 की हुई मौत

पाकिस्तान में रात एक चुनावी बैठक में हुए संदिग्ध आत्मघाती विस्फोट में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता हारून बिल्लौर सहित कम से कम चार लोग मारे गए. न्यूज एजेंसी के मुताबिक सुसाइड अटैकर की ओर से किए गए धमाके में कारीब 14 लोगों की जान चली गई है.

इसके अलावा करीब 65 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ज्यादातर घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल भेजा गया है.विस्फोट तब हुआ जब बिल्लौर और ए एन पी के कार्यकर्ता पार्टी की एक बैठक के लिए एकत्र हुए.

बिल्लौर के मंच पर पहुंचने पर वहां पटाखे चलाए जा रहे थे कि तभी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. डॉन अखबार के मुताबिक विस्फोट में बिल्लौर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. राहत एवं बचाव टीम घटनास्थल पर हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

बिल्लौर के पिता एवं एएनपी के वरिष्ठ नेता बशीर अहमद बिल्लौर भी 2012 में पेशावर में पार्टी की एक बैठक के दौरान तालिबान के हमलावर द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में मारे गए थे.

इस धमाके पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, हारून बिल्लौर और अन्य एएनपी श्रमिकों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. पेशावर में हुए इस धमाके की निंदा करते हैं.

मालूम हो कि पाकिस्तान में चुनावी सभाओं के दौरान धमाके की घटनाएं पहले भी हो चुके हैं. दिसंबर 2007 में चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे ही एक धमाके में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *