जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता की. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की घृणित कार्रवाई बताया है. भारतीय सेना ने कहा कि इसका माकूल जवाब देंगे. इसमें बीएसएफ के हेड कांस्टेबल और सेना का एक JOC शहीद हो गया है. 

उधर, जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर राजनाथ सिंह ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग बुलाई.  पिछले काफी समय से पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है.कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाक सेना ने बिना उकसावे के रॉकेट और मोर्टार फ़ायरिंग शुरू कर दी. तत्काल बॉर्डर एक्शन टीम दो चौकियों के बीच गश्त पर निकल पड़ी.

पाक सेना द्वारा गश्त पर निकले हमारे दो सैनिकों के शव क्षत-विक्षत कर दिए गए. पाक सेना की ऐसी घृणित कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जाएगा.उल्लेखनीय है कि कश्मीर पर पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की सियासी लड़ाई में मदद जारी रखेंगे.

पाक सेना प्रमुख ने लाइन ऑफ कंट्रोल के दौरे के वक्त ये बात कही. इस दौरान उन्होंने भारत पर सीज़फ़ायर तोड़ने का आरोप लगाया और अपने सैनिकों को हर हालत का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा. पाकिस्तान खुले तौर पर कश्मीर में आतंकियों को हथियार, फंड और घुसपैठ में मदद करता आया है, लेकिन समय समय पर ऐसे बयान देता रहता है.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *