रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने फोन पर बातचीत की।इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि पुतिन और एर्दोगन ने ऊर्जा क्षेत्र में संयुक्त रणनीतिक परियोजनाओं को बढ़ावा देने समेत दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करते हुए, तुर्की के राष्ट्रपति ने जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी मिशन के आयोजन में रूस की रचनात्मक भूमिका पर जोर दिया।