इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का मुख्य टारगेट बना अफ्रीका : नासिर बौरीता

मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बौरीता ने वैश्विक गठबंधन के एक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में कहा है कि अफ्रीका इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का मुख्य टारगेट बन गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अफ्रीका में आतंकवादी हमलों की संख्या पूर्व-महामारी की अवधि की तुलना में बढ़ी है, जिसमें औसतन 40 से 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं।

बोरिटा ने कहा उप सहारा अफ्रीका में होने वाली मौतें वैश्विक आतंकवाद से हुई मौतों का 48 प्रतिशत है जिसमें 3,461 लोग मारे गए हैं। देखा जाए तो पिछले 15 वर्षों के दौरान 30,000 लोगों की मौत हुई है।आगे बोरिटा ने कहा अफ्रीका में जो 27 आतंकवादी समूह हैं वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा बैन किए हैं।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बौरिटा के अनुसार साहेल दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे घातक आतंकवादी समूहों का घर बन गया है, जो 2021 में वैश्विक आतंकवाद से होने वाली मौतों का 35 प्रतिशत है, जबकि 2007 में यह केवल 1 प्रतिशत था।

बोरिटा ने आगे कहा अफ्रीकी अर्थव्यवस्था में पिछले वर्षों के दौरान 171 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है क्योंकि आतंकवादी खतरा अब अटलांटिक तटों और उसके शिपिंग मार्गों तक पहुंच गया हैं।

इस मामले में मोरक्को के राष्ट्रीय रेडियो के अनुसार, मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में 38 विदेश मंत्रियों सहित 40 से अधिक मंत्रियों ने भाग लिया, जिन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और आतंकवाद के वित्तीय समर्थन में कटौती के उपायों को लेकर चर्चा हुई।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *