ऑस्ट्रेलिया में 185 करोड़ का रोमांस घोटाला आया सामने

Sex-Smiling-love-couple

आस्ट्रेलिया में अनोखा घोटाला सामने आया है। रोमांस घोटाला। वो भी 185 करोड़ रुपए का। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया कंपटीशन और कंज्यूमर कमीशन (एसीसीसी) ने 2015 में हुए इस घोटाले के आंकड़े जारी किए हैं। चूंकि रविवार को वैलेंटाइन डे भी है। लिहाजा प्रशासन ने लोगों को अलर्ट भी किया है कि वे सावधान रहें। ऐसा हो कि आप भी इस घोटाले के शिकार हो जाएं। 

एसीसीसी के मुताबिक 2015 में ढाई हजार से ज्यादा लोग डेटिंग के दौरान साथी द्वारा ठगे गए हैं। वैलेंटाइन डे की तैयारी में जुटे युवाओं को अलर्ट जारी करते हुए एसीसीसी ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी ऐसे व्यक्ति से सतर्क रहे हैं जो पहले प्यार करते हैं फिर पैसे की मांग करते हों। यदि कुछ भी गलत होने का आभास होता है तो रुकें और खुद से पूछें कि क्या आपका पार्टनर सही है?

एसीसीसी के डिप्टी चेयरमैन डेलिया रिचर्ड कहती हैं ‘यह तो कुल आंकड़ों का महज 10 प्रतिशत है। इसे उन लोगों ने ही दिखाया है जो छिपा नहीं सकते थे। कई लोगों ने तो कर्ज लेकर साथी के लिए घर खरीदा और आखिर में उसे खो दिया। इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने मित्रों और परिवार के लोगों से कर्ज लिया है।’ रोमांस घोटाले के पीड़ितों में 43.5% महिलाएं और 39% पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा 17% ऐसे हैं जिनका जेंडर पता नहीं है।

इसमें से अधिकांश की उम्र 45-55 के बीच है। डेलिया कहती हैं ‘घोटालेबाज एक्सपर्ट होते हैं, वह लोगों की कमजोरी को जानते हैं। वह कुछ महीने या साल भर साथ में डेटिंग करते हैं और करीब जाते हैं।छमाही आंकड़ों के मुताबिक रोमांस स्कैम की शुरुआत सोशल मीडिया से हुई। खासकर फेसबुक से। एसीसीसी सोशल मीडिया पर नजर रखकर ऐसे घोटालेबाजों की पहचान कर रही है।’ डेलिया ने बताया कि वे खुद भी इस रोमांस घोटाले की शिकार हैं।

हालांकि समय रहते पता चल गया, इसलिए बड़े नुकसान से बच गई। एक व्यक्ति ने मुझे प्यार में इस कदर फंसा लिया था कि मैं आश्चर्यचकित थी। कुछ समझ नहीं रहा था कि मैं क्या करूं।’मेलबर्न की रहने वाली जान मार्शल की उम्र 62 वर्ष है। 2012 में उन्हें दुबई में काम करने वाले ब्रिटिश इंजीनियर से प्यार हो गया। मार्शल ने सेविंग से उसे 1 करोड़ 77 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे लेने के बाद इंजीनयर मार्शल से अलग हो गया।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *