भारतीय मूल के छात्र ने किया कमाल

WiFi-range

सिएटल स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के शोध छात्र वामसी तल्ला और उनके सहकर्मियों ने यह प्रणाली विकसित की है, जिसका नाम पॉवर ओवर वाई-फाई रखा गया है।इस प्रणाली की अवधारणा बहुत सरल है। वाई-फाई रेडियो एक तरह की ऊर्जा प्रसारित करता है, जिसे एक साधारण एंटिना भी पकड़ सकता है। तल्ला ने तापमान सेंसर के साथ एंटिना को जोड़ा, इसे वाई-फाई रूटर के नजदीक रखा और उपकरण में वोल्टेज को मापा। इसके साथ ही शोध दल ने एंटिना के साथ कैमरे को भी जोड़ दिया।

यह कैमरा 174 गुणा 144 पिक्सल की श्र्वेत श्याम तस्वीरें खींचने की क्षमता रखता है, जिसके लिए प्रति तस्वीर 10.4 मिलीजॉल्स ऊर्जा की जरूरत होती है। ऊर्जा संग्रहित करने के लिए उन्होंने कैमरे के साथ कम रिसाव वाला कैपेसिटर लगाया।तल्ला ने पत्रिका एमआइटी टेक्नोलॉजी रिव्यू को बताया कि बैटरी मुक्त इस कैमरे को रूटर से लगभग पांच मीटर की दूरी से संचालित किया जा सकता है।

Check Also

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के चार लोग अगवा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *