भारतीय मूल की मनीषा बनी US इकोनॉमिक डिप्लोमेसी की इन्चार्ज

भारतीय मूल की वकील मनीषा सिंह को US स्टेट डिपार्टमेंट में इकोनॉमिक डिप्लोमेसी का इंचार्ज बनाया गया है। 45 साल की मनीषा पहली महिला हैं जिन्हें इकोनॉमिक और बिजनेस अफेयर्स में असिस्टेंट सेक्रेटरी की पोस्ट पर अप्वॉइंट किया गया है। शनिवार को विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके साथ ही मनीषा स्टेट डिपार्टमेंट में भारतीय मूल की हाइएस्ट रैंकिंग अफसर बन गई हैं।

शपथ लेने के बाद मनीषा ने अपने ट्वीट में लिखा मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे स्टेट सेक्रेटरी रैक्स टिलरसन ने शपथ दिलाई। हम मिलकर अमेरिका के विकास और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काम करेंगे।स्टेट डिपार्टमेंट की स्पोक्सपर्सन हीदर नुअर्ट ने कहा उनके (मनीषा) के पास काफी एक्सपीरियंस है। विदेश में हमारे इकोनॉमिक और बिजनेस के प्रयासों में फायदेमंद रहेगा।

हम उन्हें स्टेट डिपार्टमेंट में वापस लाकर खुश हैं, क्योंकि वे अब देश और विदेश में अमेरिका को सफल बनाने की कोशिशों को बढ़ावा देंगी।अमेरिकी सीनेट ने मनीषा को 2 नवंबर को स्टेट डिपार्टमेंट में अप्वॉइंट किया था। जिसके बाद उन्होंने 28 नवंबर को अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी।मनीषा इससे पहले अलास्का के सीनेटर डैन सुलिवान की चीफ काउंसल (वकील) और सीनियर एडवाइजर रह चुकी हैं।

इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक, एनर्जी और बिजनेस अफेयर्स में भी असिस्टेंट सेक्रेटरी की पोस्ट संभाली है।मनीषा ने वॉशिंगटन कॉलेज ऑप लॉ से इंटरनेशनल लीगल स्टडीज में LL.M की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने फ्लोरिडा कॉलेज ऑफ लॉ से भी पढ़ाई की है।

मनीषा के पास फ्लोरिडा, पेंसिलवेनिया और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में लॉ प्रैक्टिस करने का लाइसेंस है।मनीषा ने 19 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी आॅफ मियामी से बीए की पढ़ाई की है। भारत के उत्तर प्रदेश में जन्मीं मनीषा की हिन्दी पर भी अच्छी पकड़ है।

Check Also

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के चार लोग अगवा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *