भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर को 9 साल की जेल

arrest

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर और खालिस्तान आंदोलन के एक चर्चित समर्थक को अमेरिका में 30 लाख डॉलर की हेल्थकेयर योजना धोखाधड़ी के लिए 9 साल की जेल की सजा सुनाई गई.इस धोखाधड़ी में 60 वर्षीय डॉक्टर ने उन प्रक्रियाओं के लिए दावा पेश किया जो उसने कभी की ही नहीं थी.परमजीत सिंह अजरावत को ग्रीनबेल्ट में संघीय अदालत में 30 लाख डॉलर क्षतिपूर्ति का आदेश दिया गया.
    
अमेरिकी अटार्नी कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि परमजीत और उसकी पत्नी सुखवीन कौर अरजावत ग्रीनबेल्ट में वाशिंगटन पेन मैनेजमेंट सेंटर चलाते हैं.सितंबर, 2015 में एक फेडरल जूरी ने परमजीत और उसकी 57 वर्षीय पत्नी को दोषी करार दिया. परमजीत की पत्नी का एक फरवरी को निधन हो गया था.


    
मुकदमे की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों से पता चला कि कैसे अजरावत दंपत्ति ने संघीय स्वास्थ्य लाभ कार्यक्रमों को लेकर हेराफेरी की. धोखाधड़ी के ये प्रयास जनवरी, 2011 से मई, 2014 तक किए गए.

Check Also

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के चार लोग अगवा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *