उबर ईट्स के लिए काम करने वाले भारतीय-अमेरिकी डिलीवरी ब्वॉय पर न्यूयॉर्क में धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया है।द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार भरतभाई पटेल पर मंगलवार की सुबह उस समय हमला किया गया, जब वह डिलीवरी करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक पर जा रहे थे।
पोस्ट ने कहा कि कथित हमलावर शॉन कूपर को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी विभिन्न अपराधों में 103 बार गिरफ्तार किया जा चुका है।36 वर्षीय पटेल ने बताया कि कथित हमलावर ने बिना कुछ कहे, सीधा हमला कर दिया।
उन्होंने अखबार को बताया कि हमले के समय उनके आसपास मौजूद कोई भी व्यक्ति उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार की रात से बुधवार दोपहर के बीच की अवधि के दौरान, शहर में 9 गोलीबारी के मामले में 16 लोग घायल हो गए।पूरे अमेरिका में बढ़ती अपराध दर मध्यावधि चुनावों के लिए एक मुद्दा बन गयी है।