वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में 40 ग्लोबल CEOs से मिले पीएम मोदी

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी दावोस पहुंच गए। मोदी ने यहां 40 ग्लोबल सीईओ के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत का मतलब ही बिजनेस है। उन्होंने वहां भारत में बिजनेस अपॉरच्युनिटी का भी जिक्र किया और देश के विकास की कहानी भी बताई।मोदी के साथ कई सीनियर अफसर विजय गोखले, एस. जयशंकर और रमेश अभिषेक मौजूद थे।

मोदी के साथ 40 ग्लोबल कंपनियों के सीईओ और 20 भारतीय कंपनियों के सीईओ मौजूद थे।मीटिंग के बाद विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन रवीश कुमार ने ट्वीट किया मोदी ने CEOs के साथ चर्चा में भारत की लगातार हो रही ग्रोथ की बात सामने रखी।बता दें कि मोदी 20 साल में पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो दावोस समिट में शामिल हुए हैं।

दावोस-2018 में डब्ल्यूटीओ, विश्व बैंक, आईएमएफ समेत 38 संगठनों के हेड शामिल हो रहे हैं। 2,000 कंपनियों के सीईओ भी मौजूद हैं। मीटिंग में 400 सेशन होंगे। इसमें 70 देशों के प्रमुखों समेत 350 नेता हिस्सा लेंगे।दावोस में पहली बार योग सत्र का आयोजन हो रहा है। इसमें योग गुरु बाबा रामदेव के दो शिष्य योग सिखाएंगे। 

एक सेशन को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी संबोधित करेंगे।पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे।शाहरुख खान भी दावोस पहुंचे। उन्होंने वुमन एम्पावरमेंट सेशन में स्पीच दी। शाहरुख, एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट और ब्रिटिश सिंगर एल्टन जॉन को 24वां क्रिस्टल अवॉर्ड दिया गया। 

वहीं, मोदी 3 कार्यक्रमों में दुनिया के नेताओं, बिजनेसमैन को भारत की ओर से भोज देंगे।ताज होटल से 32 शेफ दावोस गए हैं। वे 1000 किलो मसाले ले गए हैं। 1200 लोगों के लिए शाकाहारी खाना बनाएंगे।दावोस शहर स्विट्जरलैंड में आल्प्स पर्वत और वासर नदी के किनारे बसा है।

शहर की जनसंख्या 11 हजार है। यहां साल भर स्कीइंग टूरिस्ट आतेे हैं। फिलहाल 13 हजार टूरिस्ट मौजूद हैं।यहां के होटलों में 28 हजार से ज्यादा गेस्ट बेड हैं। 48 घंटे से यहां जबर्दस्त बर्फबारी हो रही है, इसलिए एडमिनिस्ट्रेशन ने कर्फ्यू लगा दिया है।

Check Also

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के चार लोग अगवा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *