हमले की योजना बना रहे आतंकी

devid-camroon

डेविड कैमरन ने सोमवार को चेतावनी दी है कि सीरिया और इराक में स्थित इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी ब्रिटेन में भी हमले की योजना बना रहे हैं। कैमरन ने शुक्रवार को ट्यूनीशिया में हुए आतंकी हमले में मारे गए 30 ब्रिटिश नागरिकों के बाद यह बयान दिया। इसी दिन फ्रांस की एक गैस फैक्टरी और कुवैत में एक मस्जिद पर हमला हुआ था जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी। कैमरन ने एक साक्षात्कार में कहा, “ब्रिटेन में आतंकी हमले के खतरे का स्तर बढ़ा हुआ है। सीरिया और इराक में बैठे आतंकी देश में हमले की योजना बना रहे हैं।” उन्होंने बताया कि ट्यूनीशिया हमले के बाद देशभर में आतंकवाद-रोधी अभियान शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने इस हमले को अपने नागरिकों पर 2005 लंदन में भूमिगत रेलवे स्टेशनों पर हुए आतंकी हमले के बाद सबसे भयावह कार्रवाई बताया। आईएस के आत्मघाती हमलावरों ने सीरियाई शहर हसाका में दो ट्रकों को उड़ा दिया। सीरियाई सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद पेट्रोल स्टोरेज टैंक और एक टेक्सटाइल कंपनी में भी आग लग गई। सेना ने हादसे में मारे गए लोगों की संख्या नहीं बताई।

Check Also

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा

आज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया …