तालिबान ने दी 200 अमेरिकियों व अन्य विदेशियों को अफगानिस्तान छोड़ने की इजाजत

तालिबान ने अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत के बाद कम से कम 200 अमेरिकी नागरिकों सहित अन्य विदेशियों को अफगानिस्तान छोड़ने की इजाजत दी है।रिपोर्टों के अनुसार विदेशी नागरिक गुरुवार को चार्टर उड़ानों से काबुल से रवाना होंगे।

कतर एयरवेज का एक विमान गुरुवार सुबह काबुल में उतरा, जो अमेरिकी नागरिकों और अन्य विदेशी नागरिकों को ले जाएगा। अगस्त में राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद इस हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाला यह पहला अंतर्राष्ट्रीय विमान है।

कतर के अधिकारियों ने काबुल हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत में पुष्टि की कि कतर एयरवेज की उड़ान अफगानिस्तान से जाने वाले विदेशियों को ले जाएगी।कतर के एक अधिकारी ने कहा काबुल हवाईअड्डा अब पूरी तरह से चालू है।

आज कतर के विमान ने दोहा से काबुल के लिए अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भरी और अब वही चार्टर लड़ाई विदेशियों के साथ होगी।कतर के अधिकारियों के साथ आए तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि वे काबुल हवाईअड्डे को चालू करने के लिए कतर के अधिकारियों के आभारी हैं।

उन्होंने कहा काबुल हवाईअड्डा पूरी तरह से चालू हो जाएगा। हमारे कतरी भाइयों ने पुष्टि की है कि सभी तकनीकी मुद्दों को सुलझा लिया गया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और अंतर्राष्ट्रीय विमान यहां आएंगे।अफगानिस्तान से विदेशी नागरिकों के जाने के बारे में पूछे जाने पर कतर के अधिकारियों ने इसे मुक्त मार्ग कहा न कि निकासी।

उन्होंने कहा मैं इसे निकासी नहीं कहूंगा, मैं बना रहूंगा, क्योंकि यह एक सुरक्षित मार्ग है। विमान में बड़ी संख्या में अमेरिकी और पश्चिमी लोग हैं। सभी को बोर्डिग पास दिए गए हैं।कतरी अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि कतर एयरवेज शुक्रवार को मानवीय सहायता के साथ एक और विमान भेजेगा।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान छोड़ने वाले विदेशियों को सुरक्षित मार्ग से बाहर निकाला जाएगा।यह भी पता चला कि आने वाले दिनों में उड़ानों के दो मुख्य मार्गो को चालू कर दिया जाएगा और मानवीय सहायता के साथ काबुल हवाईअड्डे पर उतरने वाले विमान कतर और पाकिस्तान से होंगे।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *