भारत से हर हफ्ते 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन खरीदेगी श्रीलंका सरकार

श्रीलंका के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की भारी भीड़ है और मौजूदा ऑक्सीजन स्टॉक खत्म हो रहा है, ऐसे में इस द्वीपीय देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत से हर हफ्ते 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन खरीदने का फैसला किया है।मंत्रालय ने कहा कि चूंकि द्वीप के आसपास के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की अत्यधिक मांग है, इसलिए भारत से तुरंत ऑक्सीजन खरीदने का निर्णय लिया गया।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन की दैनिक मांग बढ़कर 72 मीट्रिक टन हो गई है और ऑक्सीजन की जरूरत वाले कोविड रोगियों के प्रवेश में अत्यधिक वृद्धि हुई है।भारत के अलावा सिंगापुर से भी ऑक्सीजन का आयात किया जाना है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तहत राष्ट्रीय स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह ने बुधवार को कहा कि ऑक्सीजन पर निर्भर मरीजों की संख्या 528 से बढ़कर 646 हो गई है।

श्रीलंका में डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि अलका सिंह की अध्यक्षता में विशेषज्ञ दल ने कहा कि अगर यह प्रवृत्ति जारी रहती है, तो ऑक्सीजन की आपूर्ति की गंभीर कमी और देखभाल में रुकावट होगी।विशेषज्ञों ने नोट किया है कि कोविड -19 में मौजूदा उछाल, लोगों के लिए आवश्यक पर्याप्त देखभाल प्रदान करने के लिए देश की स्वास्थ्य प्रणालियों की क्षमता को लगभग संकट में डाल रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी श्रीलंका जल्द ही अभूतपूर्व अनुपात के स्वास्थ्य संकट का सामना कर सकता है।विशेषज्ञों ने चेतावनी दी एक बार डेल्टा वेरिएंट देश भर में फैल जाने के बाद संकट और बढ़ जाएगा क्योंकि अधिकांश अन्य प्रांतों में पश्चिमी प्रांतों की तरह टीकाकरण नहीं किया गया है।उन्होंने कहा सेवाओं को कम करने और बंद करने के दबाव के कारण बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता संक्रमित हो रहे हैं। संकेत हैं कि कर्मचारी थक गए हैं और संघर्ष कर रहे हैं।

विशेषज्ञों ने आगाह किया कि मामलों की संख्या सितंबर के मध्य तक बढ़कर 6,000 मामले प्रतिदिन हो जाएगी, अक्टूबर की शुरूआत तक मौतें प्रति दिन लगभग 220 मौतों के चरम पर आ जाएंगी।अनुमान के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत में आईसीयू में प्रवेश लगभग 275 पर पहुंच जाएगा और जनवरी 2022 तक संचयी मौतों की संख्या 30,000 के आसपास होगी।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *