इराकी सुरक्षा बल ने इस्लामिक स्टेट समूह के नेता अबु बकर अल बगदादी को घेरा

Baghdadi

इराकी सुरक्षा बलों द्वारा मोसुल हासिल करने के लिए 17 अक्तूबर को व्यापक हमला करने के बाद अबु बकर अल बगदादी का यह पहला बयान है। दो वर्ष पहले उसे समूह का खलीफा घोषित किया गया था।आईएस से जुड़े समूह द्वारा जारी बयान में बगदादी ने कहा पीछे मत हटो।

सम्मान के साथ अपनी जमीन बचाए रखना शर्मिंदगी से पीछे हटने से हजार गुना ज्यादा अच्छा है। जिहादी लड़ाकों द्वारा जून 2014 में अफगानिस्तान के काफी इलाके पर कब्जा करने के बाद वह मोसुल में लोगों के सामने आया था और इराक और सीरिया में इस्लामिक राज्य बनाने की घोषणा की थी।

पिछले वर्ष से उसका क्षेत्र सिमटता जा रहा है और इस हफ्ते की शुरूआत में इराकी सुरक्षा बल मोसुल के बाहरी इलाके तक पहुंच गए जो इराक में जिहादियों का अंतिम बड़ा गढ़ है।अगर रिकॉर्डिंग वास्तविक है तो इसमें कहा गया है अल्लाह और उनके दूतों ने हमसे वादा किया है। यह दिसम्बर 2015 से बगदादी का पहला बयान है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *