इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज की हालत नाजुक

israeli-president-shimon-pe

 इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति एवं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता शिमोन पेरेज की हालत गंभीर मस्तिष्काघात के बाद नाजुक बताई जा रही है और उनके उपचार में जुटे चिकित्सकों ने उन्हें गहन देखभाल में रखा है।इस्राइल और विदेशों में एक बड़े राजनेता के तौर पर सम्मानित 93 वर्षीय पेरेज को मंगलवार को मस्तिष्काघात हुआ था, लिहाजा उनकी हालत को लेकर देश भर में चिंता की लहर दौड़ गई है। रमात गन के तेल शोमेर स्थित शबाब मेडिकल सेंटर के निदेशक यित्जाक क्रीस ने बताया पेरेज की हालत रात में स्थिर रही थी।

उन्होंने बताया उनकी हालत फिलहाल स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है। क्रीस ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है।पेरेज के निजी चिकित्सक एवं दामाद राफी वाल्देन ने बताया कि तंद्रा टूटने पर पेरेज प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने बताया हम जो कुछ भी उनसे कह रहे थे उसके बाद वह उनका अनुकरण करने की कोशिश कर रहे थे। अगली बार हम उन्हें नींद आने वाली दवा की कम मात्रा देने की कोशिश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम उनसे संपर्क करने में सक्षम होंगे।

क्रीस ने मंगलवार देर रात बताया कि पेरेज को गंभीर मस्तिष्काघात हुआ है और रक्तस्राव भी हुआ है। अस्पताल की गहन देखभाल इकाई में उन्हें शरीर को शिथिल करने वाली दवा दी गई थी और वह श्वसन यंत्र के माध्यम से सांस ले रहे थे। बहरहाल, बाद में चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन नहीं करने का फैसला किया।पेरेज के पुत्र चेमी ने मंगलवार देर रात पत्रकारों को बताया कि हमलोग फिलहाल कोई कठिन फैसला नहीं लेने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा मैं और मेरा परिवार इस संकट की घड़ी में मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। मुझे मालूम है कि मेरे वालिद सिर्फ यहां के लोगों, इजराइल और इजराइल के बाशिंदों की परवाह करते हैं इसके सिवा वह किसी बात की परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा इस मौके पर उनकी ओर से मैं आप सभी को उनका प्यार भेज रहा हूं। इजराइल के संस्थापकों में से एक पेरेज ने तकरीबन देश का हर प्रमुख प्रभार संभाला है। दो बार वह देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति रहे हैं।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *