दुबई के जेबेल अली पोर्ट पर हुए जोरदार ब्लास्ट से डरे लोग

दुबई के जेबेल अली पोर्ट पर बीती रात जोरदार धमाका हुआ, जिससे लोकल लोग काफी डर गए. ये धमाका एक कंटेनर में आग लगने की वजह से हुआ. यह कंटेनर एक शिप पर रखा हुआ था, जो जेबेल अली पोर्ट पर खड़ा था. दुबई मीडिया ऑफिस ने भी ब्लास्ट की खबर की पुष्टि की है.

दुबई मीडिया ऑफिस की तरफ से बयान जारी करके कहा गया कि जेबेल अली पोर्ट पर मौजूद एक कंटेनर में आग लग गई है. दुबई सिविल डिफेंस की टीम आग बुझाने का काम कर रही है.बता दें कि बीती रात कंटेनर में धमाके की आवाज दुबई के मैरिना इलाके में रहने वाले लगभग सभी लोगों ने सुनी.

लोकल लोगों के मुताबिक, ब्लास्ट की आवाज से उनके घरों के खिड़की और दरवाजे हिलने लगे. वे बहुत डर गए थे. अभी भी इलाके में दहशत का माहौल है.पुलिस अधिकारी ने कहा कि कंटेनर में ब्लास्ट किस वजह से हुआ ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हम धमाके की घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं. ब्लास्ट किस कारण से हुआ यह जल्द सबके सामने आएगा. घटना के पीछे किसी आतंकवादी ग्रुप का हाथ तो नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *