सात वर्षीय स्कूली छात्र के साथ दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के एक स्कूल में पढ़ने वाले सात वर्षीय छात्र के गुप्तांग को उसके साथ ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र ने दांतो से काट लिया। छात्र को इस दर्दनाक घटना का सामना उस वक्त करना पड़ा जब सहपाठी के साथ उसकी बहस हो गई।एक अंग्रेजी वेबसाईट में छपी खबर के अनुसार, चीन के अनहुई प्रांत में यह घटना उस वक्त हुई जब वह स्कूल जाने के लिए स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। छात्र ने बातचीत करते हुए बताया कि ‘बस का इंतजार करते हुए मैंने देखा कि हमलावर छात्र मेरी दोस्त के साथ कुछ बातचीत कर रहा है, तभी मेरी उस छात्र से कहासुनी हो गई।’
घटना के समय वहां मौजूद ली हसिंग ने बताया कि, छात्रा को लेकर चल रही दोनों छात्रों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक छात्र ने पैंट के ऊपर से ही दूसरे छात्र के गुप्तांग पर दांतों से हमला कर दिया। ली ने घटना स्थल पर टीचर के होने की बात भी बात की। उन्होंने कहा कि, वहां मौजूद टीचर का ध्यान स्कूल के बच्चों पर ना होकर अपने मोबाइल फोन पर था। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन काफी हैरान है और आंतरिक स्तर पर जांच की बात कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पीडि़त छात्र का इलाज एक नजदीक के ही अस्पताल में डॉक्टरों की एक अनुभवी टीम के द्वारा किया जा रहा है। इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने छात्र के गुप्तांग में सूजन की बात करते हुए बताया कि, इलाज के पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही बताया जा सकेगा कि भविष्य में छात्र संतान पैदा करने में सफल हो पाएगा या नहीं।’