नेपाल में नए संविधान के लागू होने के बाद सीपीएन-यूएमएल के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी। इसका नेतृत्व 63 वर्षीय पार्टी अध्यक्ष केपी शर्मा ओली करेंगे। वे फिलहाल भारत में उपचार करा रहे हैं। नेपाल के उप प्रधानमंत्री बामदेव गौतम ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जुलाई मध्य तक संविधान का काम पूरा होने और महीने के अंत तक नई सरकार बनने की उम्मीद है।
गौतम नेपाल के गृह मंत्री और सीपीएन-यूएमएल के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। फरवरी 2014 से नेपाली कांग्रेस नेता सुशील कोइराला के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार में सीपीएन दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।उस समय कोइराला ने संविधान निर्माण का काम पूरा होने पर सीपीएन उम्मीदवार के लिए पद खाली करने पर सहमति जताई थी।