नेपाल में अभी भी लोगों को सहायता की जरुरत

nepal-quake-broken-road_650

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के दो महीने बाद अब भी करीब 28 लाख लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक जैमी मैकगोल्ड्रिक ने कहा कि अस्थायी बसेरों, भोजन और जीविका की मदद, बुनियादी चिकित्सा देखभाल, शौच और साफ-सफाई अब भी प्रमुख जरूरतें बनी हुई हैं और इसके साथ भूकंप पीड़ित नम एवं सर्द मौसम की चुनौती का सामना कर रहे हैं। काठमांडो में अंतररराष्ट्रीय अनुदानकर्ताओं से मुलाकात के पहले मैकगोल्ड्रिक ने कहा कि भूकंप में अपने घर एवं जीविका गंवाने वाले लाखों लोगों को इस मानसून में जीवित रखना हमारी शीर्ष सामूहिक प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि समय से, सैद्धांतिक और उचित राहत एवं आपदा से उबरना किसी भी पुनर्निर्माण प्रयास के सफल होने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि मानवीय समुदाय नेपाल सरकार की उसके मानवीय जरूरतों को पूरा करने के प्रयास में सहयोग देना जारी रखेगा। नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप और 12 मई को आए शक्तिशाली झटके के कारण काफी तबाही हुई थी। इस कारण पहले से कमजोर नेपाल की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *