चीन में भूस्खलन में 61 लोगों की मौत

China-landslide

भूस्खलन के कारण बीते कुछ दिनों में चीन में और 14 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 61 तक पहुंच गई.सरकारी खाद्य नियंत्रण एवं सूखा राहत मुख्यालय ने रविवार को बताया कि बृहस्पतिवार से चीन में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हैं.सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि हुबेई प्रांत में भारी बारिश के कारण 16 लोगों की मौत हो गई और छह लापता हैं.

यहां 15,800 से ज्यादा घरों को भी नुकसान पहुंचा है और 59.5 करोड़ यूएस डॉलर का आर्थिक नुकसान भी हुआ है.एक अन्य घटना में चीन के गुइझोउ प्रांत में जबरदस्त भूस्खलन में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए.शुक्रवार की दफांग काउंटी के पियानपो गांव में भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में 30 लोग आ गए.

रिपोर्ट में बताया गया कि सभी लापता और मृतक ढूंढ लिए गए हैं.लापता ग्रामीणों की खोज में 800 सैनिक लगाए गए थे.लगभग 9,000 घर ढह गए और 71,00,000 हेक्टेयर में लगी फसल को नुक्सान पहुंचा है.कुल 1.37 अमेरिकी डॉलर का नुक्सान हुआ है.अगले दस दिनों में दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *