डाक्टरों ने किडनी से निकले 420 पत्थर

doctor-in-china

पूर्वी झेजियांग प्रांत में डोंगयांग के एक अस्पताल में दो घंटे चले ऑपरेशन के दौरान ही इस आदमी के गुर्दे से यह पत्थर निकाले गए।अस्तपाल के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के भारी मात्रा में टोफू खाना और कम पानी पीना इसकी वजह हो सकती है।डॉक्टर वी यूबिन कहते हैं, “सोया उत्पाद, खासतौर पर जिप्सम टोफू में कैल्शियम बहुत ज्यादा मात्रा में होता है। ज्यादा मात्रा में इसे खाने वाले को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना होता है ताकि यह शरीर से निकल सके।”ये मरीज मई महीने में डॉक्टर के पास पेटदर्द की शिकायत लेकर गए थे। उसके बाद हुए सीटी स्कैन में पता चला कि उनका बायां गुर्दा पत्थरों से भरा हुआ है।डॉक्टरों का कहना है कि अगर ही ने कुछ देर और की होती तो उनके गुर्दे को निकालना पड़ता।हालांकि गुर्दे में 420 पत्थर बहुत भारी संख्या लगती है लेकिन यह विश्व रिकॉर्ड से बहुत कम है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *