बांग्लादेश में बढ़े कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले

बांग्लादेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के प्रवक्ता नजमुल इस्लाम ने मीडिया से कहा कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये धीरे-धीरे देश में डेल्टा वेरिएंट की जगह लेता जा रहा है।

रविवार दोपहर एक स्वास्थ्य बुलेटिन में ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षणों के बारे में, उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 73 प्रतिशत लोगों की नाक बह रही है, 68 प्रतिशत को सिरदर्द है, 64 प्रतिशत को थकान है और 60 प्रतिशत को छींक आ रही है।समाचार एजेंसी ने बताया, उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत मरीजों के गले में खराश है और 44 प्रतिशत को खांसी है।

उन्होंने कहा अगर हम अच्छी तरह से स्वच्छता नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो ताजा ओमिक्रॉन मामलों का बढ़ना नहीं रुकेगा।नए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में नए कोरोना मामले बीते 24 घंटे में स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 8 बजे तक 10,906 बढ़ गए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,685,136 हो गई है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *