अफगानिस्तान में क्रिकेट मैच पर हमला, 2 मरे

दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए आतंकवादी हमले में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे ने शुक्रवार को एक रपट में कहा कि हमले के दौरान आतंकवादियों ने 27 दर्शकों का अपहरण कर लिया, जिनमें से अधिकतर नाबालिक हैं।

प्रांतीय उपगवर्नर अब्दुल वली साही ने बताया कि चरमपंथी माने जा रहे हमलावरों ने गुरुवार दोपहर बाद पकटिया प्रांत के जुरमत जिले में एक खेल के मैदान में एक क्रिकेट मैच के दौरान गोलीबारी की। हमले में एक ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी सहित दो खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि चार पुरुष और दो महिलाएं घायल हो गए। साही ने बताया कि हमला करते भागते समय हमलावरों ने 27 दर्शकों को बंधक बना लिया, जिनमें से 24 नाबालिग थे।

पकटिया के सुरक्षा प्रमुख जनरल दस्तगीर रुस्तमयार ने बताया, ‘हमने बच्चों के बचाने के लिए आधी रात तक काम किया, लेकिन अंधेरे के कारण हमें अभियान रोकना पड़ा।’ उन्होंने बताया कि अभियान शुक्रवार को फिर से शुरू है। सुरक्षा बलों ने पहाड़ों में हमलावरों को घेर लिया है, जिससे वे बंधकों के साथ दूसरी जगह नहीं जा सकेंगे। अधिकारियों ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *