इराक में हुए एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के पांच आतंकी मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इराकी ज्वॉइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि हुए हवाई हमले में पांच आतंकी ढेर हो गए हैं और साथ ही इराक की दीयाली शासन की राजधानी बकूबाह के उत्तरी भाग में स्थित हिमरीन झील के पास इनके चार ठिकाने भी ध्वस्त कर दिए गए हैं।
बयान में आगे कहा गया, हिमरीन पर्वत श्रृंखला और इसके पास स्थित झील के समीप आईएस आतंकियों की तलाश में सुबह इराकी सुरक्षा बलों ने एक खोज अभियान की शुरूआत की और तभी इस हवाई हमले को अंजाम दिया गया।
साल 2017 के अंत में सुरक्षा बलों द्वारा देशभर में आईएस आतंकियों को पूरी तरह से मात दिए जाने के बाद यहां सुरक्षा की स्थिति में सुधार आया है। हालांकि इसके बाद भी इलाके में बचे हुए आतंकियों द्वारा नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता रहा है।