पाकिस्तान के दो इस्लामी संगठनों को अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया

obama-nawaz-president

अमेरिका ने पाकिस्तान के दो इस्लामी संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किया है. दोनों तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं.वाशिंगटन से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने तारिक गिदार ग्रुप (टीजीजी) और जमात उल दावा अल-कुरान (जेडीक्यू) को वैश्विक आतंकी संगठनों की सूची में शामिल किया.

पाकिस्तान के दारा अदम खेल स्थित टीजीजी तहरीक-ए-तालिबान से जुड़ा है. उस पर 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के सैनिक स्कूल नरसंहार समेत कई आतंकी हमले के आरोप हैं. उसका प्रमुख उमर मंसूर जनवरी 2016 में पाकिस्तान के बाशा खान यूनिवर्सिटी पर हमले का मास्टरमाइंड है.पेशावर स्थित जेडीक्यू मर चुके तालिबान नेता मुल्ला उमर से जुड़ा है. उसका लश्कर और अलकायदा से लंबे समय संबंध है.

 

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *