अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अलजजीरा चैनल के ब्यूरो प्रमुख को अलकायदा का सदस्य बताते हुए उन्हें संदिग्ध आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल किया है। यह जानकारी एक ऑनलाइन पत्रिका में दी गई। ऑनलाइन पत्रिका ‘द इंटरसेप्ट’ ने शुक्रवार को बताया कि इस्लामाबाद में रहने वाले सीरियाई नागरिक अहमद मुआफाक जैदान ने अपने करियर में तालिबान और अलकायदा को कवर किया है और ओसामा बिन लादेन सहित अलकायदा के बहुत से वरिष्ठ नेताओं के इंटरव्यू लिए हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की जून, 2012 पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की एक स्लाइड में जैदान की तस्वीर, नाम और आतंकवादी सूची में पहचान नंबर दिया गया है और उन पर अलकायदा के साथ-साथ मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य होने का तमगा लगाया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि वह अलजजीरा के लिए काम करते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि यह पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व संविदाकार एडवर्ड स्नोडेन द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में शामिल थी। पत्रिका के साथ फोन पर हुए एक इंटरव्यू में जैदान ने अलकायदा या मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य होने की बात को सिरे से खारिज किया है।