अमेरिका के फ्लोरिडा में ऑनलाइन गेम टूर्नामेंट के दौरान फायरिंग, 3 की मौत

अमेरिका के जैक्सनविल एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें हमलावर भी शामिल है। करीब 11 लोग जख्मी हो गए। घटना ऑनलाइन वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने गेमिंग टूर्नामेंट में हार से नाराज होकर फायरिंग की।

हालांकि, पुलिस ने इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की है।पुलिस ने बताया हमलावर की पहचान 24 साल के डेविड कैट्ज के तौर पर हुई है। घटनास्थल से उसकी बॉडी मिली। डेविड बाल्टीमोर का रहने वाला था। ऐसा बताया जा रहा है कि डेविड ने घटनास्थल पर ही खुद को गोली मार ली। उसके पास से एक गन बरामद की गई।

जैक्सनविल लैंडिंग कॉम्प्लेक्स में कई गेम्स बार, 20 रेस्टारेंट और 70 स्टोर हैं। घटना जीएलएच एफ गेम बार में उस वक्त हुई जब एक मैडन 19 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाइंग राउंड चल रहा था।मौके पर मौजूद 19 साल के डिरिनी गोज्का ने बताया कि बुलेट मेरे अंगूठे में आकर लगी। मैं बाल-बाल बच गया।

एक और प्रत्यक्षदर्शी  रेयान अलमोन ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनते ही मैं नीचे की तरफ झुक गया और रेस्टरूम की तरफ भागा। मैं करीब 10 मिनट वहां रुका और फिर घटनास्थल से बाहर निकलने में कामयाब हुआ। मैं अभी भी सदमे में हूं।गेमिंग टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली कंपनी ईए स्पोर्ट्स ने कहा है कि वो इस मामले में अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

इस कंपनी के साथ दुनियाभर के 25 करोड़ से ज्यादा खिलाड़ी जुड़े हैं। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर अभी भी कई लोग डर से छिपे हैं। हालांकि, एक स्वाट टीम मौके पर जांच के लिए मौजूद है। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा है कि वे इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *