जेब बुश भी अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ में

jeb-bush

राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को मियामी के डेड कॉलेज में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए नामांकन की औपचारिक घोषणा की। इस दौरान उनके तीन हजार समर्थक और 90 वर्षीया मां बारबरा बुश मौजूद थीं। उनके पिता जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश और बड़े भाई जॉर्ज डब्ल्यू बुश देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। 63 साल के जेब बुश ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, मैं देख रहा हूं कि एक महान देश अपनी सबसे महानतम सदी की दहलीज पर खड़ा है। मैं नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। मैंने तय कर लिया है, मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हूं। उनके इस ऐलान के बाद भीड़ ने चिल्लाकर समर्थन किया।

जेब बुश का चुनावी अभियान आधिकारिक तौर पर भले ही अब शुरू हुआ हो, लेकिन उनकी टीम पिछले कई महीनों से इस अभियान के लिए चंदा जुटाने में लगी थी। रायटर, इप्पोसिस के सर्वे के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के नरमपंथी धड़े में जेब लोकप्रिय हैं। लेकिन, नामांकन हासिल करने के लिए उन्हें कट्टरपंथी धड़े का समर्थन जुटाना होगा। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो, विस्कोंसिन के गवर्नर स्कॉट वाकर भी दौड़ में हैं। आने वाले दिनों में भारतवंशी बॉबी जिंदल सहित कई नाम इसमें शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी हासिल करने के अभियान में जुटीं पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की लोकप्रियता से भी पार पाना होगा।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *