मोदी के दौरे से पहलेamerica से हेलिकॉप्टर्स खरीदेगा भारत

russian-helicopter

मोदी के दौरे से पहले भारत अमेरिका से 3.1 बिलियन डॉलर (करीब 18951 करोड़ रुपए) में हेलिकॉप्टर खरीदेगा। पीएम यूएन जनरल असेंबली की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए 23 से 28 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे। वित्त मंत्रालय ने आखिरकार 22 अपेक अटैक और 15 चिनूक हेवी हेलिकॉप्टर की खरीद को हरी झंडी देने का मन बना लिया है। बता दें कि तीन साल पहले यह सौदा हुआ था। कीमतों में 13 बार सुधार के बाद भी यह डील अटकी थी।

बताया जा रहा है कि कैबिनट कमेटी ऑन सिक्युरिटी (सीसीएस) अगले हफ्ते मंगलवार तक इस डील को मंजूरी दे देगी। इन दो हेलिकॉप्टर्स को खरीदने की प्रॉसेस 2009 में शुरू हुई थी। माना जा रहा था कि पूरी डील दिसंबर 2012 तक कम्प्लीट हो जाएगी। लेकिन लालफीताशाही और डिफेंस मिनिस्ट्री के बाद वित्त मंत्रालय से मंजूरी न मिलने के कारण डील में देरी हुई। 2013 में हर लेवल की बातचीत के बाद भी यह डील अटकी हुई थी।

अमेरिकी आर्मी सिक्युरिटी असिस्टेंस कमांड ने कहा था कि इन हेलिकॉप्टर्स की प्राइस 30 सितंबर के बाद 40 फीसदी तक बढ़ा दी जाएगी। इसके बाद पिछले दिनों रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच इस डील को लेकर बातचीत हुई थी। सरकारी अफसरों के मुताबिक, डील को लेकर वित्त मंत्रालय ने ‘नो-ऑब्जेक्शन’ का मैसेज दे दिया है। इसके बाद सीसीएस इसे मंजूर करेगा।

भारत अमेरिका से 22 अपैक AH 64D लांगबो हेलिकॉप्टर्स खरीद रहा है। इसके साथ ही 2 बिलियन (करीब 12634 करोड़ रुपए) में 11 और हेलिकॉप्टर्स खरीदने का ऑप्शन है। अमेरिकी सरकार की कंपनी से हेलिकॉप्टर के अलावा भारत हेल फायर मिसाइल और करीब 8000 रॉकेट भी खरीदेगा। भारत 15 CH-47 Chinook हेलिकॉप्टर्स खरीदेगा। इसके साथ, 1.1 बिलियन (करीब 6948.7 करोड़ रुए) में 6 हेलिकॉप्टर खरीदने का ऑप्शन भी होगा।

22 अपैक AH 64D हेलिकॉप्टर में नाइट विजन कैपेबिलिटी है। ये जासूसी के काम में माहिर हैं। ये मिसाइल की रेंज में आने से भी बच जाते हैं।चिनूक ट्विन रोटर हेलिकॉप्टर है। अमेरिका ने इसी हेलिकॉप्टर से अफगानिस्तान और इराक में अपने ऑपरेशन किए हैं।अब इसे इंडियन एयरफोर्स भी इस्तेमाल करेगी। खासकर ऊंचाई वाली जगहों पर जवानों को पहुंचाने के लिए यह काफी कारगर है।भारत के पास अटैक और हेवी डिप्लॉयमेंट के लिए हेलिकॉप्टर अभी केवल कागज पर ही हैं।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …