लालू प्रसाद यादव की मोहन भागवत को चुनौती

lalu-parsad-yadav

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के रुख पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तीखा हमला बोला है.लालू प्रसाद यादव ने भागवत के बयान की तीखी आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि आरएसएस और भाजपा आरक्षण खत्म करने का कितना भी सुनियोजित माहौल बनाए, देश के दलित और पिछड़े इनका मुंहतोड़ जवाब देंगे.यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर लिखा, ‘आरएसएस, बीजेपी आरक्षण खत्म करने का कितना भी सुनियोजित माहौल बना लें देश का 80 फीसदी दलित, पिछड़ा इनका मुंहतोड़ करारा जवाब देगा’. उन्होंने आगे लिखा है कि इस मुद्दे पर किसकी कितनी ताकत है, पता लग जाएगा.

उन्होंने चुनौती देते हुए लिखा, ‘वो आरक्षण खत्म करने की बात कहते हैं. हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ाएंगे. अगर कोई मां का दूध पीया है तो आरक्षण खत्म करके दिखाएं. किसकी कितनी ताकत है पता लग जायेगा’.राजद अध्यक्ष ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी करारा प्रहार किया और कहा ‘तथाकथित चाय बेचने वाले, हाल ही में पिछड़ा बने मोदी बतायें कि वो अपने आका मोहन भागवत के कहने से आरक्षण खत्म करेंगे कि नहीं’.

उल्लेखनीय है कि आरएसएस ने आरक्षण की राजनीति और उसके दुरुपयोग के मद्देनजर इसकी आवश्यकता पर फिर से विचार करने की बात कही है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को सुझाव दिया कि एक समिति बनाई जाए, जो यह तय करे कि कितने लोगों को और कितने दिनों तक आरक्षण की आवश्यकता होनी चाहिए.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …