डीसीडब्ल्यू के पत्र की समीक्षा कर रही है दिल्ली पुलिस

सेना के अधिकारी की बेटी को बलात्कार की कथित धमकियां मिलने की खबरें आने के साथ पुलिस ने कहा कि वह युवती की सुरक्षा की मांग से जुड़े दिल्ली महिला आयोग के पत्र की समीक्षा कर रही है.दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर (20) डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मिली और दावा किया कि एबीवीवी के सदस्य सोशल मीडिया पर उसे बलात्कार की धमकियां दे रहे हैं.

कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ एबीवीपी (मैं एबीवीपी से नहीं डरती) अभियान शुरू किया था. यह वायरल हो गया और देश भर के विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इसका व्यापक समर्थन किया.मालीवाल ने धमकियों को शर्मनाक बताते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से धमकियां देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और युवती एवं उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.

विशेष पुलिस आयुक्त (दक्षिणपश्चिम) एवं दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा उसने ना तो कोई शिकायत की है, ना ही पुलिस से संपर्क किया. हालांकि हमें डीसीडब्ल्यू से पत्र मिला है. हम प्राथमिकता देते हुए इसकी समीक्षा कर रहे हैं. पुलिस पेशेवर तरीके से काम करेगी.पुलिस ने कहा हम प्राथमिकता के आधार पर मामले की समीक्षा कर रहे हैं.स्वाति ने गुरमेहर को धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने कहा उसके गुरमेहर साथ सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार हुआ और बलात्कार की धमकियां दी गयीं. उसकी शिकायत खुद में सबकुछ साफ कर देती है और उसके पास सबूत के तौर पर बलात्कार की धमकियों एवं अपशब्दों के स्क्रीनशॉट हैं.स्वाति मालीवाल ने कहा स्थिति एवं धमकियों की गंभीरता को देखते हुए, लड़की एवं उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और इस तरह की धमकियां देने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की जाती है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *