दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे संगकारा

kumar-sangakara

स्टार खिलाड़ी कुमार संगकारा ने शनिवार को अपने संन्यास के कयासों को अंतिम रूप दे दिया। संगकारा ने बताया कि वे भारत के खिलाफ अगस्त में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 37 वर्षीय लंकाई बल्लेबाजी ने कहा कि यह सिर्फ एक खास दिन की बात है, मै भारत के खिलाफ दो टेस्ट ही खेलूंगा। फिलहाल इस सीरीज के स्थानों की घोषणा नहीं हुई है। वर्तमान समय में खेल रहे टेस्ट बल्लेबाजों में संगकारा के सर्वाधिक रन हैं। वे पाकिस्तान के खिलाफ 3 जुलाई से पल्लीकेल में होने वाले तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।

संगकारा ने बताया कि वे विश्व कप के बाद ही संन्यास लेना चाहते थे, लेकिन चयनकर्ताओं के कहने पर उन्होंने चार टेस्ट और खेलने का फैसला किया। अपने 15 साल लंबे करियर की शुरुआत संगकारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2000 में की थी। उन्होंने 131 टेस्ट में 58.43 के औसत से 12,271 रन बना लिए हैं जिसमें 38 शतक शामिल हैं। वे वनडे और टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में बढ़िया बल्लेबाजी के बाद भी पाकिस्तान के लिए मंजिल अभी दूर है। उसने दूसरी पारी में 2/171 रन बना लिए हैं, वह श्रीलंका की कुल बढ़त से 6 रन दूर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अजहर अली 64 पर और युनिस खान 23 रन पर नाबाद हैं।

 

Check Also

Content Metody Płatności Oferta Promocyjna – Zakłady Bukmacherskie Mostbet Kasyno Internetowe Mostbet Jaką Licencję Posiada …