जिंबाब्वे के लिए होगा टीम का सेलेक्शन आज

jagmohan-dalmiyan

जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआइ ने रही झंडी दिखा ही दी। इस दौरे के लिए कुछ सीनीयर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। आज बीसीसीआइ की चयन समिति इस दौरे के लिए टीम चुनने जा रही है और इस चयन में सबसे बड़ा सवाल होगा कि आखिर टीम का कप्तान किसे बनाया जाएगा? जिम्बाब्वे दौरे के लिए आज टीम का चुनाव होना है और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा टेस्ट कप्तान विराट कोहली और स्पिनर आर. अश्विन को भी इस दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है।

बीसीसीआइ सूत्र के मुताबिक इस दौरे के लिए रोहित शर्मा और सुरेश रैना कप्तानी की होड़ में सबसे आगे हैं। आजिंक्य रहाणे इस दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे और उन्हें टीम में चुना जाएगा। आर. अश्विन की गैरमौजूदगी में परवेज रसूल या हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। उम्मीद इस बात की भी है कि विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …