किम जोंग के झुकने पर टला युद्ध का खतरा

Kim-Jong

किम जोंग उन के झुकने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध का खतरा टल गया है। चालीस घंटे तक दिन-रात चली बातचीत के बाद उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव घटाने पर सहमति बन गई। सीमाई इलाकों में बारूदी सुरंग विस्फोट पर प्योंगयांग की ओर से खेद जताने के बाद दक्षिण कोरिया ने लाउडस्पीकर से जारी प्रचार अभियान को रोक दिया है। अमेरिका ने समझौते पर खुशी जताई है।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए हैं, लेकिन उत्तर कोरियाई सेना की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि प्योंगयांग को जवानों को तनाव पूर्व वाली स्थिति में लाने में समय लगेगा। सियोल के मुख्य वार्ताकार व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किम क्वान-जिन ने उत्तर कोरिया द्वारा खेद जताने को अर्थपूर्ण बताया।

हालांकि, दक्षिण कोरिया की मांग के अनुरूप प्योंगयांग ने माफी नहीं मांगी। बारूदी सुरंग विस्फोट में द. कोरिया के दो जवान घायल हो गए थे। इस घटना के बाद सियोल ने दस वर्षो से बंद चल रहे लाउडस्पीकर से प्रचार शुरू कर दिया था। इस पर भड़के प्योंगयांग ने लाउडस्पीकर पर रॉकेट दाग दिया था।जवाब में द. कोरिया ने ताबड़तोड़ कई गोले छोड़े थे। उत्तर कोरिया ने लाउडस्पीकर बंद नहीं करने पर सैन्य कार्रवाई की धमकी देते हुए सीमावर्ती इलाकों में सेना की तैनाती बढ़ा दी थी।

Check Also

1 मार्च 2017 का राशिफल

मेष (Aries):  दिन के प्रारंभ में आप मानसिक दुविधाओं में खोए रहेंगे। आप जिद्दी व्यवहार …