ब्रिटेन में हमले की साजिश नाकाम

britain

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट शनिवार को ब्रिटेन को दहलाने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने आम्र्स डे परेड के दौरान धमाके की साजिश को विफल कर दिया। ली रिग्बी रेजिमेंट के सैनिकों और परेड देखने आए लोगों को निशाना बनाकर प्रेशर कुकर बम के जरिए यह हमला किया जाना था। 2013 में भी इस रेजिमेंट के सैनिक को इस्लामी कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया था।

अखबार द सन के मुताबिक इस साजिश की भनक तब लगी जब सीरिया में आइएस के एक नेता ने अखबार के अंडरकवर एजेंट को भी अपनी योजना में अनजाने में शामिल कर लिया। बर्मिंघम के रहने वाले जुनैद हुसैन नामक एक आइएस नेता ने अखबार के जांचकर्ता से कहा,’यह बड़ा (धमाका) होगा। हम उनके सैनिकों पर उनकी ही धरती पर निशाना साधेंगे। अफगानिस्तान और इराक में सेवा दे चुके सैनिक वहां होंगे।

वे सोचते हैं कि वे इराक और अफगानिस्तान में मुस्लिमों को मार सकते हैं, फिर ब्रिटेन लौटकर सुरक्षित रह सकते हैं। हम उन पर कड़ा प्रहार करेंगे। अखबार के अनुसार लंदन के दक्षिण-पश्चिम मर्टन में होने वाली परेड में बम धमाके की साजिश उन्होंने पुलिस और सुरक्षा सेवाओं को दी। स्कॉटलैंड के प्रवक्ता ने बताया कि सन ने इस मामले में जिस तरह से सूचनाएं साझा की है उससे इस तरह की घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलती है। 

Check Also

Content Metody Płatności Oferta Promocyjna – Zakłady Bukmacherskie Mostbet Kasyno Internetowe Mostbet Jaką Licencję Posiada …