लगातार 4 वनडे शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं एमी सैटरथ्वेट

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज एमी सैटरथ्वेट ने लगातार चार शतक जड़कर पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.यह कमाल पुरूष वर्ग में श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम दर्ज है, अगर हम पुरूष और महिला वर्ग की बात कें तो संगकारा के बाद सैटर्थवेट ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं.

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एमी सैटरथ्वेट ने रविवार को क्रिकेट जगत में ऐसा कारनामा कर दिया, जो पुरुष क्रिकेट में भी कम ही देखने को मिलता है. सैटरथ्वेट ने रविवार को ऑकलैंड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 102 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

इसके साथ ही सैटरथ्वेट अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लगातार चार एकदिवसीय मैचों में शतक लगाने का कीर्तिमान रचा. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर/बल्लेबाज कुमार संगकारा की बराबरी कर ली.सैटरथ्वेट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने से पहले लिंकन में पाकिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की श्रृंखला में नाबाद 137, नाबाद 115 और 123 रनों की पारियां खेली थीं.

सैटरथ्वेट के करियर का यह छठा शतक है. न्यूजीलैंड ने सैटरथ्वेट, कप्तान सूजी बेट्स (55) और कैटी मार्टिन (43) की बदौलत आस्ट्रेलिया से मिले 276 रनों के लक्ष्य को 49.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *