कांग्रेस नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय की सोनिया गांधी से की शिकायत

कांग्रेस नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय की सोनिया गांधी से शिकायत की।जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर ट्वीट कर तंज कसा है.वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अभी तक तो मध्य प्रदेश की जनता एवं भाजपा ही मानती थी कि दिग्विजय सिंह ने प्रदेश का बंटाधार किया है लेकिन अब तो कांग्रेस ने भी प्रमाणित कर दिया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के साथ साथ कांग्रेस का भी बंटाधार किया है.

अभी तक तो मध्य प्रदेश की जनता एवं भाजपा ही मानती थी कि दिग्विजय सिंह ने प्रदेश का बंटाधार किया है लेकिन अब तो कांग्रेस ने भी प्रमाणित कर दिया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के साथ साथ कांग्रेस का भी बंटाधार किया है.दरअसल, ट्वीट में वीडी शर्मा ने एक पत्र का जिक्र किया है जो AICC के एक सदस्य विश्वबन्धु राय ने सोनिया गांधी को लिखा है.

पत्र में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह के जुबान पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है लिखा गया है. विश्वबन्धु राय ने इस पत्र में लिखा है कि 2003 से मध्यप्रदेश की सत्ता से बेदखल होने के बाद दिग्विजय सिंह के बयानों से बहुसंख्यक वर्ग के वोटरों को लगातार नाराज करते आ रहे हैं.

विश्वबन्धु राय ने लिखा है कि दिग्विजय सिंह एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. इसके अलावा भी इस पत्र में दिग्विजय सिंह के कई हाल फिलहाल के बयान और कई पुराने बयानों का भी जिक्र किया गया है. वहीं जब इस मामले पर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा से सवाल किया गया है.

तो उन्होंने पत्र लिखने वाले AICC मेंबर विश्वबन्धु राय को फर्जी बताया, पीसी शर्मा ने कहा जिन्हें जनता ने कभी चुना नहीं ऐसे फर्जी लोग दिग्विजय सिंह के बारे में क्या कहंगे.पीसी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के हिंदुत्व का हवाला देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने 3500 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा की वह जानते है की हिन्दुत्व क्या है.

विश्वबन्धु राय को कोई नहीं जानता, वीडी शर्मा को राय से लाइन मिल गई है.वहीं कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भोपाल से पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा AICC मेंबर का यह पत्र कई सवाल खड़े करता है. कांग्रेस ने हमेशा तुस्टीकरण की राजनीति की है.

कांग्रेस की विचारधारा समाप्ति की ओर है, आलोक संजर ने कहा कि कांग्रेस ने कभी हिन्दू हितों को चिंता नहीं की और अल्पसंख्यक वर्ग को भी हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *