मध्यप्रदेश के राजगढ़ में यातायात पुलिस के सामने नियमों की धज्जियां उड़ाते नज़र आए ऑटो चालक

राजगढ़ में ऑटो चालकों के हौसले इतने बुलंद है कि यातायात पुलिस के सामने ही 3 सवारी वाले ऑटो में क्षमता से अधिक लोगो को जानवरों की तरह छत तक बैठाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है.ये हैरान करने वाली लापरवाही की तस्वीरे राजगढ़ के पुराने बस स्टेंड की है जहाँ 3 सवारी की क्षमता वाले ऑटो में 15 से अधिक सवारियों को ठूंस ठूंस कर बैठा कर बेख़ौफ़ सफर कर रहे है.

राजगढ़ के पुराने बस स्टैंड पर बुधवार को यातायात पुलिस के सामने ही इन वाहन चालकों ने नियम की धज्जियां उड़ाते हुए क्षमता से अधिक सवारी बैठा कर सफर किया और यातायात पुलिस के रोकने पर भी उनकी एक नही सुनी.कालीपीठ रोड पर दौडऩे वाले ऑटो में ओवरलोडिंग की समस्या दिनोंदिन गंभीर हो रही है.

यही कारण है कि ओवरलोडिंग कर ऑटो चालक हादसों को न्यौता दे रहे है. राजगढ़ के पुराने बस स्टैंड से कालापीठ जाने वाली सड़कों पर दिनभर ये नजारे देखने को मिल जाते है लेकिन यातायात पुलिस लगातार ओवरलोडिंग को नजरअंदाज कर रही है. यही कारण है कि ओवरलोडिंग के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

3 सीटर वाले ऑटो में ऑटो चालक 15 से अधिक सवारियों को जानवरो की तरह बैठाकर लोगो को मौत का सफर हर दिन करवाते है. राजगढ़ में ओवर लोडिंग की वजह से एक हादसा पहले भी हो चुका है जिसमें राजगढ़ से ओवरलोड ऑटो में सवार हिरण खेड़ी गांव जा रही छात्राओं में से एक ही गांव की 14 छात्राएं और ड्राइवर की मौत ब्यावरा रोड पर एक बस की टक्कर के बाद हुई थी.

लेकिन इन हादसों से कितनी सीख ली और यहां होने वाली कार्रवाई का कितना डर यहां के ऑटो चालकों में है. यह ग्रामीण अंचल को जाने वाले ऑटो को देखकर ही पता लग जाता है.कहने को राजगढ़ जिला मुख्यालय है. यहां तमाम अधिकारी निवास करते हैं. लेकिन जिस तरह से यहां यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती हैं.

उससे कहीं ना कहीं यह ग्रामीण अंचल की तरह नजर आने लगता है.जो ऑटो रिक्शा ग्रामीण क्षेत्र से राजगढ़ तक पहुंचते हैं उनमें से कई के पास तो ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है और इन्हें नियमों की भी कुछ जानकारी नहीं है इतना ही नहीं उनके वाहन भी अनफिट मिलते हैं.

वहीं राजगढ़ थाना यातायात ASI हाबिल लकड़ा से बात की गई तो वो बताते नज़र आये कि इस पर कार्यवाई की जाएगी. लेकिन सच तो ये है कि राजगढ़ में अधिकांश वाहनों में इसी तरह से होता है सफर पुलिस खुद कई बार ऑटो चालकों को रोक चुकी है फिर भी ये रुकने को तैयार नहीं है. इन ऑटो चालकों पर कौन करेगा कार्रवाई? क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है जिम्मेदार?

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *