मनचाहा जॉब नहीं मिलने से इंदौर में अपर कलेक्टर के बेटे ने लगाई फांसी

इंदौर में अपर कलेक्टर के बेटे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार देर रात इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर के बेटे का मृत शरीर बालकनी से लटका मिला. महज 19 साल की उम्र में युवक ने बालकनी से लटककर खुद को फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

अपर कलेक्टर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में अपर संचालक पद पर पदस्थ हैं.मृतक के पास से 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. दरअसल इंदौर के थाना क्षेत्र की नर्मदा कॉलोनी में रहने वाले अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ के बेटे ने अपने घर की गैलरी में जाकर फांसी लगा ली.

मामला सामने आने के बाद से पूरे परिवार में मातम फैल गया है और इलाके में भी समसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पढ़ाई कर रहा था और साथ ही नौकरी भी देख रहा था.

बताया जा रहा है कि वो कॉलेज प्लेसमेंट में मनचाहा जॉब नहीं मिल पाने के कारण निराश था और इसी कारण डिप्रेशन में चला गया था. युवक ने मरने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एम.वाय.अस्पताल भेजा गया है. पुलिस और डॉक्टर्स की जांच जारी है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *