छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, बीजेपी MP सरोज पांडेय भी संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना भयंकर तरीके से कहर बरपा रहा है. सरकारी से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल्स कोरोना मरीजों से पट गए हैं. सोमवार को राज्य में 13,576 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई. वहीं 4,436 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए.

जबकि 107 की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद और बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में इस वक्त वूहान से भी ज्यादा हालत खराब है. चीन के शहर वूहान में जिस तरह से सबसे अधिक कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा था. उसी तरह से छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक मौत भिलाई में हो रही हैं.

भिलाई इस्पात संयंत्र के आठ कर्मियों की मौत हो गई. इसके अलावा एक शमशान घाट में 18 तो दूसरे में 30 से अधिक और तीसरे में भी करीब 20 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक 15 कोरोना संक्रमित की आज मौत हुई है.

जिला में 4224 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 1591 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में अब तक 4.56 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.52 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,031 मरीजों की मौत हुई है. 98,856 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Check Also

छत्तीसगढ़ में वनाधिकार पट्टे बाहूल्य गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभान्वित गांवों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *