रॉजर फेडरर की आसान जीत

roger-federer

तीसरे नंबर के खिलाड़ी और 17 ग्रैंड बार के स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर ने सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में राबर्टो बतिस्ता अगुत को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद फेडरर का यह पहला मुकाबला था। उन्हें पहले राउंड में बाई मिली थी। फेडरर ने मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए एक घंटे और नौ मिनट का समय लिया। उन्होंने कहा, “हार्ड कोर्ट सत्र का यह अगले करीब छह महीनों के लिए मेरा पहला राउंड था।”
 
स्विस खिलाड़ी ने कहा, “मेरे दिमाग में हार्ड कोर्ट सीजन में बेहतरीन करने के लिए काफी चीजें हैं। सबसे पहले, आपको पूरी तरह फिट और स्वस्थ होना होगा क्योंकि आपको खेल के दौरान एक जगह पर रुककर दूसरी दिशा में घूम सकते हैं जो कि दूसरे मैदानों पर इतना आसान नहीं होता।” इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को पहले राउंड के एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्के ने 6-2, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 12वीं सीड गास्के ने छह में से चार मौकों को भुनाते हुए आसान जीत दर्ज की।
हालांकि किर्गियोस कमर की परेशानी से जूझते नजर आए। गास्के का अगले राउंड में आस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय थनासी कोकिनाकिस से मुकाबला होगा।अन्य मुकाबलों में अमेरिका के सैम क्वेरी ने हमवतन जॉन इस्नर को 6-3, 7-6 से हराया जबकि क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-5, 3-6, 7-6 से शिकस्त दी।

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …