श्रीलंका में रवि शास्त्री से बैठक करेंगे अनुराग ठाकुर

Ravi-Shastri

अनुराग ठाकुर आज श्रीलंका के लिए रवाना हो गए जहां वो भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री से मुलाकात करेंगे। खबरों के मुताबिक बीसीसीआइ नए कोच पर अपना फैसला अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले सुना सकती है। फिलहाल अनुराग ठाकुर के श्रीलंका जाने का जो आधिकारिक कारण बताया गया है, वो है दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास ले रहे श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को सम्मानित करना। अनुराग ठाकुर बीसीसीआइ और टीम इंडिया की तरफ से संगकारा को सम्मानित करेंगे।

इसके अलावा शास्त्री से चर्चा करना भी उनके इस श्रीलंका दौरे का एक प्रमुख एजेंडा बताया जा रहा है। इस दौरान शास्त्री के कार्यकाल, टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन और नए कोच के बारे में भी चर्चा हो सकती है। बीसीसीआइ द्वारा चुनी गई हाइ प्रोफाइल सलाहकार समिति जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली शामिल हैं, वो सितंबर में बैठक करेगी जहां नए कोच के नाम पर मुहर लग सकती है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …