मरे विम्बलडन टेनिस के चौथे दौर में

andy-murrey

एंडी मरे ने जीत हासिल कर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के चौथे दौर में प्रवेश किया.एंडी मरे ने इटली के आंद्रियस सेपी की कड़ी चुनौती और अपने कंधे की परेशानी पर काबू पाते हुए 6-2, 6-2, 1-6, 6-1 से जीत हासिल कर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के चौथे दौर में स्थान बना लिया.मरे ने शनिवार को यह मुकाबला दो घंटे सात मिनट में जीता. मरे ने पहले दो सेट आसानी से जीत लिए थे लेकिन तीसरा सेट वह आश्चर्यजनक रूप से 1-6 से गंवा बैठे. ब्रिटिश खिलाड़ी ने चौथे सेट में जबर्दस्त वापसी करते हुए इतालवी खिलाड़ी को 6-1 से धो डाला. मरे ने मैच में दस एस और 32 विनर्स लगाए. उन्होंने 12 में से सात ब्रेक अंकों को भुनाया जबकि सेपी 10 में से तीन ब्रेक अंक ही भुना पाए.

मैच के दौरान 2013 के चैंपियन मरे के लिए उस समय परेशानी के क्षण आए जब वह 40 मिनट तक कोई गेम नहीं जीत पाए और उन्हें चौथे सेट में अपने कंधे का इलाज कराना पड़ा. लगातार छह गेम गंवाने वाले 28 वर्षीय मरे ने फिर लगातार छह गेम जीतकर मैच समाप्त कर दिया. वर्ष 2013 में यहां खिताब जीतकर ब्रिटेन का 75 वर्ष का इंतजार समाप्त करने वाले मरे की चौथे दौर में भिड़ंत 23वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के इवो कार्लोविच से होगी जिन्होंने 13वीं सीड फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को दो घंटे 50 मिनट में 7-6, 4-6, 7-6, 7-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. कार्लोविच ने पहले सेट का टाईब्रेक 7-3 से, तीसरे सेट का 7-2 से और चौथे सेट का टाईब्रेक 11-9 से जीता. 

इस बीच महिलाओं में मौजूदा चैंपियन और दूसरी सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा का बोरिया बिस्तरा तीसरे दौर में बंध गया. क्वितोवा को 28वीं सीड सर्बिया की येलेना यांकोविच ने एक घंटे 59 मिनट में 3-6, 7-5, 6-4 से हराया. यांकोविच का चौथे दौर में 13वीं सीड पोलैंड की एग्निस्ज्का राडावांस्का के साथ मुकाबला होगा.टूर्नामेंट में रविवार के विश्राम के बाद सोमवार से चौथे दौर के मुकाबले शुरु होंगे. छठी सीड चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच ने स्पेन के पाब्लो एंदुजार को 4-6, 6-0, 6-3 से पराजित कर चौथे दौर में जगह बनायी. बेर्दिच ने यह मुकाबला दो घंटे 38 मिनट में जीता. बेर्दिच का चौथे राउंड में 12वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के जाइल्स सिमोन से मुकाबला होगा.

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …